Vinesh Phogat India Reutrns : सभी का शुक्रिया! वतन वापसी पर इमोशनल हुईं पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग और साक्षी भी स्वागत के लिए पहुंचे

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली।  भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। विनेश फोगाट एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो देशवासियों का प्यार पाकर वो इमोशनल हो गईं। उनकी आंखों में आंसू देखे गए। विनेश ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने रिसीव किया। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनका स्वागत किया। विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी। विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई। गांववाले विनेश के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं। विनेश के वापस आने से पूर्व उनके भाई हरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कुश्ती और इस खेल को पसंद करने वाले सभी लोग एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत करने आ पहुंचे हैं। 

आपको बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment