कानपुर, संवादपत्र । पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को समय बदलकर चलाया जाएगा। ट्रेनों का ठहराव रास्ते में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों पर भी होगा। 24, 25 व 31 अगस्त को ट्रेनों के समय में निम्न बदलाव किया गया है।
- फर्रुखाबाद से चलने वाली 04134 फर्रूखाबाद-सेंट्रल अनारक्षित विशेष ट्रेन 10 बजे के स्थान पर दोपहर एक बजे चलाई जाएगी।
- 05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित विशेष ट्रेन कासगंज से फर्रूखाबाद के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से शाम 5.30 बजे के स्थान पर 6 बजे चलेगी।
- 05379 लखनऊ-कासगंज रावतपुर से फर्रूखाबाद के बीच 65 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 11.55 बजे के स्थान पर दोपहर 1 बजे चलेगी।
- 05349 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित ट्रेन कासगंज से 5.30 बजे के स्थान पर 6 बजे चलेगी।
- 15061 कासगंज-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से कासगंज से 5.25 बजे के स्थान पर शाम 6 बजे चलाई जाएगी।