UP Police Constable Exam 2024: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए समय बदल कर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को समय बदलकर चलाया जाएगा। ट्रेनों का ठहराव रास्ते में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों पर भी होगा। 24, 25 व 31 अगस्त को ट्रेनों के समय में निम्न बदलाव किया गया है।

  • फर्रुखाबाद से चलने वाली 04134 फर्रूखाबाद-सेंट्रल अनारक्षित विशेष ट्रेन 10 बजे के स्थान पर दोपहर एक बजे चलाई जाएगी।
  • 05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित विशेष ट्रेन कासगंज से फर्रूखाबाद के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से शाम 5.30 बजे के स्थान पर 6 बजे चलेगी।
  • 05379 लखनऊ-कासगंज रावतपुर से फर्रूखाबाद के बीच 65 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 11.55 बजे के स्थान पर दोपहर 1 बजे चलेगी।
  • 05349 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित ट्रेन कासगंज से 5.30 बजे के स्थान पर 6 बजे चलेगी।
  • 15061 कासगंज-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से कासगंज से 5.25 बजे के स्थान पर शाम 6 बजे चलाई जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment