लखनऊ, संवादपत्र । उत्तर प्रदेश में पीसीएस (PCS) अधिकारियों का तबादला हुआ है। शनिवार को योगी सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें संगीता पांडेय, विपिन कुमार, अंशुमान सिंह समेत कई अधिकारी शामिल हैं।
संगीता पांडेय उपजिलाधिकारी लखनऊ बनीं हैं। विपिन कुमार को एटा का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं अंशुमान सिंह उपजिलाधिकारी/राजस्व रिकवरी अधिकारी रेरा गौतमबुद्ध नगर बनाये गए हैं। अंजली गंगवार को एसडीएम कासगंज की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा निखिल राजपूत को औरैया एसडीएम बनाया गया है।