UP News: 4 ट्रेनें हुई निरस्त, कुछ के बदले गए मार्ग

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया स्टेशन एवं पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गरीब रथ समेत कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
लखनऊ जंक्शन से 29 अगस्त, 2 एवं 5 सितंबर को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रायपुर से 30 अगस्त, 3 एवं 6 सितंबर को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग से 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस, नौतनवा से 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
बरौनी से 27 अगस्त से 4 सितंबर तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर- नैनपुर -बालाघाट के रास्ते चलाई जाएगी। वापसी में गोंडिया से 27 अगस्त से 4 सितंबर तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जाएगी।

ब्लाक के चलते रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्रभावित
उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-2 एवं 3 के उन्नयन कार्य के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण रामनगर से 26 अगस्त को चलने वाली 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी। ये गाड़ी आंशिक रूप से अम्बाला से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। चंडीगढ़ से 26 अगस्त को चलने वाली 12528 चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अम्बाला से चलाई जाएगी। ये गाड़ी आंशिक रूप से चंडीगढ़ से अम्बाला के मध्य निरस्त रहेगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment