लखनऊ, संवादपत्र । अग्निवीर योजना को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा है, इस सबके बीच उत्तर प्रदेश में अग्निवीरों को उनके सेना में बिताये कार्यकाल के बाद एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में देने की बड़ी खबर सामने आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक समाचार एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर के रूप में युवाओं को जो राष्ट्र सेवा का मौका मिला है उसे वो जरूर हासिल करना चाहेंगे। सीएम योगी ने कहा कि आज देश में कई सशस्त्र बल और राज्यों की बटालियनों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी अग्निवीरों की सेवाओं को प्रमुखता से लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि अग्निवीर के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद जवानों को यूपी पुलिस और पीएसी में समायोजित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा सेवा से जुड़कर युवा नाम कामना चाहते हैं और उनका ये मार्ग अवश्य प्रशस्त होगा।