लखनऊ,संवादपत्र 6 सितंबर से 29 नवंबर तक गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल से गुजरेगी। इस ट्रेन के संचालन से दीपावली और छठ पूजा पर पर मुंबई, दिल्ली से बिहार और पूर्वाचल आने-जाने वालों को यात्रा में सुविधा हो जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस से 6 सितंबर को शुरू होगी। ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार गोरखपुर से सुबह 09:30 बजे रवाना होगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होते दोपहर 02:02 बजे बादशाह नगर और ऐशबाग 2:40 बजे पहुंचेगी। यहां से कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी हाेते हुए दूसरे दिन कोटा पहुंचेगी। भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, बलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली होकर शाम 6 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 7 सितंबर से प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से रात 9:15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 12:55 बजे ऐशबाग, रात 01:20 बजे बादशाहनगर होते हुए सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 30 सितंबर तक चलने वाली इस ट्रेन में जनरल के 20 कोच समेत 22 डिब्बे होंगे।