अयोध्या, संवादपत्र । माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इस वर्ष की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा का नतीजा गुरुवार रात जारी कर दिया गया है। इस वर्ष आयोजित इस परीक्षा में कुल 39 हजार 106 छात्र छात्राएं जिले में उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें हाईस्कूल के 18822 और इंटरमीडिएट के 20284 छात्र छात्राएं शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परीक्षा नतीजे के अनुसार जिले में हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा में 16059 बालक और 4670 बालिका परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। जिनमें से 14629 बालक व 4263 बालिका परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 14629 बालक और 4263 बालिका परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार हाईस्कूल की कम्पार्टमेंट परीक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा।
वहीं इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा में 13395 बालक और 10239 बालिका पंजीकृत हुईं। जिसमें से 12518 बालक और 9780 बालिका परीक्षा में शामिल हुईं। जिनमें 11369 बालक और 8915 बालिका परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस प्रकार कम्पार्टमेंट परीक्षा में इंटरमीडिएट का नतीजा 90.82 प्रतिशत रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ राजेश कुमार आर्य ने बताया कि परिषद की वेबसाइट पर यह परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थी के अंक पत्र और प्रमाणपत्र एक सप्ताह बाद उपलब्ध होंगे।