UP:भदोही सपा विधायक जाहिद बेग के घर से नाबालिग बरामद,एक दिन पहले फंदे पर लटकी मिली थी इसी के बाद ये छापेमारी की गई

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

भदोही ,संवाद पत्र। उत्तर प्रदेश के भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग (विधायक ,जाहिद बेग )के घर में 18 साल की लड़की ने फांसी लगा ली थी. इस दौरान नाबालिग लड़की घरेलू काम करती मिली, जिसे टीम ने मुक्त कराया है।

भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक जाहिद बेग (MLA Zahid Beg) के घर पर छापा मारा. इस दौरान एक 14 साल की बालिका को बाल मजदूरी से मुक्त कराया. बता दें कि विधायक के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका फांसी के फंदे से लटकी मिली थी।

एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक के घर में मृत मिली घरेलू सहायिका पिछले आठ साल से काम कर रही थी. विधायक के घर में जब छापेमारी की गई तो इस दौरान नाबालिग लड़की विधायक के घर में काम करती मिली. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विधायक के खिलाफ घरेलू सहायिका की मौत और नाबालिग लड़की से घरेलू काम करवाने के मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment