उन्नाव, संवादपत्र । पुरवा क्षेत्र के मनिकापुर गांव स्थित बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में बेखौफ चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी व सामान समेत दो लाख का माल पार कर दिया। सुबह लोगों ने जब दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
पुरवा स्थित मंगतखेड़ा – कांथा मार्ग पर मनिकापुर गांव के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया मंगतखेड़ा शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार रात बेखौफ चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ दिया। ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने वहां रखी पचास हजार की नकद, लैपटाप ,सोलर पैनल सहित दो लाख का सामान पार कर दिया।
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हरिशंकर व पुलिस को दी। केंद्र संचालक जब मौके पर पहुंचे तो ताला टूटा देख दंग रह गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही जांच पड़ताल की है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।