चौकी पर आए दंपति के विवाद को लेकर दरोगा ने गालियां देकर की थी मारपीट
उन्नाव, संवाद पत्र। आसीवन थाना के कुरसठ चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दरोगा पति-पत्नी के विवाद में जमकर गाली गलौज व मारपीट कर रहा है। सोशल मीडिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ बांगरमऊ की जांच रिपोर्ट के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
कुरसठ चौकी पर पति-पत्नी के बीच विवाद के संबंध में शिकायत लेकर एक दंपति शुक्रवार को पुलिस चौकी पहुंचे थे। उनकी शिकायत को सुनने के बजाय, चौकी पर तैनात दरोगा ने न केवल उन्हें गालियां दीं, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। दरोगा की गालियों और मारपीट की घटना का पूरा वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने अपनी प्रक्रियाएं दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया को जांच सौंपी। शुक्रवार की देर रात जांच रिपोर्ट आने के बाद दरोगा रामेश्वर को चौकी से लाइन हाजिर कर दिया गया है।