उन्नाव, संवादपत्र । फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में मृत गोवंश के शव को क्रूरता से ट्रैक्टर से खींचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अमृत विचार डॉट कॉम में खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती देख आलाधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी पड़ताल करने गांव पहुंचे।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़सर नौशहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक मृत गोवंश को बेरहमी के साथ ट्रैक्टर से बांधकर खींचता दिखाई दे रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ग्राम पंचायत भड़सर नौशहरा मजरा महमदपुर गांव स्थित गौशाला में एक गोवंश की किसी कारण से मौत हो गई थी। मृत पशु को जिम्मेदारों द्वारा सही तरीके से हटाया नहीं गया। वीडियो के माध्यम से पशु क्रूरता का मामला प्रकाश में आने पर नायब तहसीलदार दीपक कुमार परियोजना निदेशक कमलेश के साथ अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने गांव पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।
गांव पहुंचे उच्चाधिकारियों ने गौशाला की तीन शेड, चारा-पानी साफ सफाई के देखी। निरीक्षण के दौरान कई पशु बीमार दिखे। जहां ग्रामीणों ने गांव में विकास के नाम पर लीपापोती होने के साथ ही सफाई न होने एवं जांच की सूचना पर गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे तमाम गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार, एडीओ पंचायत ग्राम सचिव पशु चिकित्सक समेत ग्राम प्रधान मौजूद रहे।