उन्नाव, संवादपत्र । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को नर सेवा-नारायण सेवा समिति के बैनर तले पिछले वर्षों की तरह इस बार भी निकाली जाने वाली विशाल तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बड़े पैमाने पर प्रचार करते हुए लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए जागरूक किया जाएगा।
बता दें कि यह निर्णय समिति के संस्थापक अध्यक्ष विमल द्विवेदी की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। संस्थापक ने कहा कि तिरंगा यात्रा से शहर सहित जिले के प्रत्येक व्यक्ति को वाकिफ होना चाहिए, जिससे तिरंगा यात्रा को इस बार भी भव्यता से निकाला जा सके।
प्रचार के लिए तैयार पोस्टर, स्टेपनी कवर, बैनर व पंपलेट आदि दिखाते हुए अध्यक्ष ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत शत-प्रतिशत शहरी, कस्बाई व ग्रामीण आबादी को तिरंगा यात्रा से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक राष्ट्रभक्तों की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को झांकियों में शामिल कराने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए स्कूल, कालेज व अभिभावक संस्था के कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण करा सकते है, जिससे बच्चों की संख्या के आधार पर तैयारियां करते हुए संसाधन जुटाए जा सकें। बैठक में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राष्ट्र सेविका अनीता द्विवेदी, नीतू सिंह सेंगर, पूर्व सैनिक परीक्षित अवस्थी, आरके मिश्रा, अवधेश दीक्षित आशु, राकेश राजपूत, अशोक चतुर्वेदी, योगेंद्र तिवारी, विकास सिंह सेंगर, सुरेश सिंह सेंगर व राघवेंद्र पांडेय आदि शामिल थे।