उन्नाव, संवादपत्र । फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के तोरना गांव निवासी रामकुमार (55) भैंस चराने गंगा कटरी गया था। भैंस चराकर वह घर लौट रहा था तभी अचानक वह गंगा के बहाव में बह गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब देखा तो वहां भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने काफी देर तक उसकी खोज की लेकिन, उसका पता नहीं चल सका। इधर, सोमवार सुबह अधेड़ का शव पड़ा मिला। करीब 12 घंटे बाद शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक इस विषय में कोई सूचना नहीं मिली है।