पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी
उन्नाव,संवादपत्र । गंगाघाट थानांतर्गत मंगलवार सुबह जाजमऊ चंदन घाट पर एक अज्ञात युवक का शव गंगा में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। घाट के पंडा ने जानकारी जाजमऊ चौकी पुलिस में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। वहीं, पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जाजमऊ स्थित चंदन घाट पर मंगलवार सुबह करीब एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव गंगा में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी उन्नाव साईपुरम निवासी विक्रम ने जाजमऊ चौकी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल की।
जिसके बाद आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को उन्नाव मर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत गंगा में डूबने से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।