Unnao News: गंगा नदी में पीपा पुल बनाये जाने की मिली संस्तुति, लाखों की आबादी को जाम की समस्या से मिलेगी निजात

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उन्नाव, संवादपत्र । गंगा नदी में बना पुराना यातायात पुल बंद होने के कारण शुक्लागंज की लाखों की आबादी को आय दिन जाम का दंश झेलना पड़ रहा था। जिसे देखते हुये सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से एक और पुल बनाये जाने की मांग की। जिसके अनुपालन में शासन के अनुसचिव ने लोक निर्माण विभाग को नये पुल या वैकल्पिक तौर पर पीपापुल बनाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया था, जिस पर उन्होंने बताया था कि पुराना यातायात पुल जो करीब तीन साल पहले जर्जर हो जाने के कारण कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन ने बंद करा दिया था। जिस कारण गंगा नदी पर बने नवीन पुल ही मात्र एक आने जाने का रास्ता बचा है। 

जिस कारण आय दिन संकरे रास्ते और वाहनों के अधिक भार होने से जाम लग रहा है। जाम के चलते नगर की लाखों की आबादी को परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक के पत्र को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। जिसके बाद शासन अनुसचिव अभिषेक गंगवार को इस प्रकरण के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। 

अनुसचिव ने 9 जुलाई को पत्र देकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया गया है, कि गंगा नदी में नया पुल निर्माण व तत्कालीक रूप से पीपा पुल निर्माण कराये जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया जाये।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment