Unnao News: गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविदास नगर बस्ती के सामने शुरू हुई कटान,…लाेगें को मडंरा रहा खतरा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उन्नाव, संवादपत्र । गंगा का जलस्तर घटने व बढ़ने के कारण गंगाघाट अंतर्गत रविदास नगर के सामने कटान शुरू हो गया है। जिससे तट पर रहने वाले लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है। वहीं पूर्व मेें हुई कटान से कई मकान और एक शिवजी का मंदिर काटन की जद में आकर गंगा में समा चुका है। इस बार जिला प्रशासन की ओर से कटान रोकने के लिये कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिससे यहां के रहने वाले लोगों को कटान का खतरा सता रहा है।

रविदास नगर के सामने पिछले कई सालों से रुक-रुक कर कटान होने के कारण किसानों की खेतिहर भूमि, कई के मकान और एक शिव मंदिर कट कर गंगा में समा चुका है। सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिये तट पर जिओ बैग डाले थे, जो जगह-जगह फट चुके हैं। 

इधर, बुधवार से गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिससे अहमद नगर और रविदास नगर के सामने कटान तेज हो गई। कटान होने के कारण तट पर रहने वाले लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हर साल कटान रोकने के लिये जिला प्रशासन की ओर से कुछ न कुछ कार्य कराया जाता था, लेकिन इस बार कोई कार्य नहीं कराया गया है। 

कटान होने से मकानों के पास तक कटान पहुंच सकती है। जिससे लोग बेघर हो सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अभी तक धीरे-धीरे कटान हो रही थी, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गई है। ऐसे में काफी घेरावदार कटान हो रही है। जिससे एक बार फिर रविदास नगर बस्ती को खतरा मंडराने लगा है। लोगों के अनुसार अगर ऐसे ही कटान हुआ तो जल्द ही मकानों के पास कटान पहुंच जायेगी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment