उन्नाव, संवादपत्र । सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिनौरा चौकी के पास लखनऊ से कानपुर जा रही रोडवेज बस चालक को झपकी आ गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई।
घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कुछ यात्रियों को मामूली चोंटे आई हैं।
गुरुवार सुबह 6 बजे बस्ती डिपो की बस लखनऊ से 24 सवारियों को लेकर कानपुर जा रही थी। इस दौरान सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिनौरा चौकी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने सभी को सकुशल बाहर निकाला, कुछ सवारियों को मामूली चोटे आई। मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने के बाद घायलों ने अस्पताल न जाकर घर पहुंचकर इलाज की बात कही है।
बस चालक सर्वेश यादव पुत्र जीतूराम यादव निवासी कप्तान गंज बस्ती व परिचालक आदेश मिश्रा पुत्र रामअचल मिश्रा निवासी परसपुर गोंडा ने बताया कि एक डम्फर द्वारा ओवर टेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया है।