उन्नाव, (प्रकाश तिवारी)। लखनऊ में मंगलवार को उन्नाव की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला द्वारा सीएम के जनता दरबार से निकलने के बाद खुद को आग के हवाले करने के मामले ने जिले व राजधानी के अलावा पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इस मामले में जिला पुलिस के अलावा शासन तक से सवाल पूछे जाने लगे हैं।
जवाब यह मिल रहा है कि महिला द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाने के बाद कार्रवाई तेज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की सघन जांच की जा रही है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि जिला पुलिस ऐसे मामलों में पहले सख्त कार्रवाई करने के बजाय सांठगांठ कर उन्हें निपटाने में क्यों लगी रहती है।
पुलिस की इस कार्यशैली के चलते पीड़ितों को अपनी जान की परवाह किये बिना खुद को आग में झोंकने को मजबूर होना पड़ता है। हालांकि, जिले के लिये यह पहला मामला नहीं है। ऐसे कई मामले पूर्व के वर्षों में भी हो चुके हैं। जिनमें लोगों ने आत्मघाती कदम उठाया और जिला पुलिस व प्रशासन की किरकिरी भी हुई। इसमें सबसे चर्चित माखी दुष्कर्म कांड रहा था। जिसके बाद ऐसे मामलों की जिले में बाढ़ सी आ गई है।
पूर्व में यह हो चुके मामले…
– अप्रैल-2018 में माखी कांड की दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है और हत्या की साजिश रची जा रही है। इसके बाद उसने परिवार सहित लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।
– जनवरी-2022 में सदर कोतवाली के कांशीराम कालोनी निवासी दलित युवती का अपहरण कर हत्या करने के मामले में उसके परिजनों ने लखनऊ पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने छलांग लगाई थी। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
– वर्ष-2022 में पूर्व कैबिनेट मंत्री के भतीजे व सपा के पूर्व जिला महासचिव गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर निवासी सुरेश पाल, उनके साथी जितेंद्र, बाबूलाल, पप्पू, धीरज आदि पर मनोहरपुर की दलित महिला मूर्ति देवी ने जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भी पीड़िता ने मई-2022 में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में आत्मदाह करने का प्रयास किया था। आनन-फानन अधिकारियों ने उसकी जमीन पर जाकर जांच की थी और आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की थी।
– गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपापुरवा निवासी सुरेश का 14 वर्षीय बेटा अरुण निषाद का 28 फरवरी-2022 को कटरी स्थित सरसों के खेत में रक्तरंजित शव मिला था। न्याय न मिलने पर पूरा परिवार लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचा था। जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को पकड़ा था और मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कराई गई थी।
– 12 दिसंबर-2023 को सोहरामऊ थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव में हुए जमीनी विवाद में वीरेंद्र सिंह ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। इसमें कुछ दिनों के इलाज के बाद लखनऊ में उसकी मौत हो गई थी।
– 27 दिसंबर-2023 को एसपी कार्यालय परिसर में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव निवासी दलित श्रीचंद्र पुत्र रामस्वरूप ने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिस पर परिवार के सदस्यों ने तत्कालीन सीओ व अन्य पर गंभीर आरोप लगाये थे।