उन्नाव, संवाद पत्र। रोडवेज विभाग के अफसरों ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं व बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा के लिए तैयारी अभी से पूरी कर ली है। बताया कि यह नियम परिवहन निगम की बसों में ही लागू होगा।
बता दें कि रक्षाबंधन त्योहार को लेकर उन्नाव रोडवेज विभाग के अफसरों ने भी कमर कस ली है। उनका दावा है कि इस बार राखी बांधने के लिए जाने वाली महिलाओं व बहनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। महिलाओं को न तो जर्जर बसों में सफर करना होगा और न बसों के लिए लंबा इंतजार करना होगा। साथ ही सभी बसों में 18 अगस्त की रात 12 से 19 अगस्त को रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया है।
उन्नाव रोडवेज विभाग द्वारा करीब 95 बसों का संचालन हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं व बहनों को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो इसीलिए टोल-फ्री नंबर (8736005908) भी जारी किया गया है। महिलाओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो इसके लिए दो तरह से इंतजाम किये गये हैं। जिनमें रोडवेज डिपो की संचालित सभी बसों के फेरे भी बढ़ाये जाएंगे। पहले से ही त्योहारों को देखते हुए सभी चालक व परिचालकों को अवकाश न देने के निर्देश दे दिया गया है।
बोले जिम्मेदार…
विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि मुख्यालय से आधिकारिक सूचना व आदेश अभी नहीं आया है। लेकिन रक्षाबंधन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिल्ली के साथ जिन भी रूटों पर सवारियां अधिक देखी जाएंगी। उन रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाये जाएंगे।