Unnao में सरकार के आदेशों का नहीं हो रहा पालन…पीने के पानी को तरस रहे विकासखंड कार्यालय के कर्मचारी व आमजन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उन्नाव, संवादपत्र । औरास विकासखंड कार्यालय परिसर में पेयजल की व्यवस्था न होने से कर्मचारियों व ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जबकि इंडिया मार्का हैंडपंप व घरेलू नल सिर्फ दिखावे के लिए लगे है और वहां लगा आरओ प्लांट भी धूल फांक रहा है।

सरकार शुद्ध पेयजल योजना के तहत ग्रामीणों के लिए हर घर जल अभियान चलाकर घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम भले ही कर रही हो लेकिन, ग्रामीणों की समस्या का निदान करने वाले केंद्र में ही जल की समस्या बनी हुई है। औरास विकासखंड कार्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए लगी आरओ मशीन शोपीस बनी हुई है। ज़बकि परिसर में लगे दो इंडिया मार्का हैंडपंप और एक घरेलू हैंडपंप सिर्फ दिखावे के लिए लगे है। 

इस गर्मी में कर्मचारी व यहां आने वाले ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को पानी की बोतल खरीदकर प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ता है। इस समस्या को लेकर कार्यालय में आने जाने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है। 

इसे लेकर बीडीओ दीप शिखा ने बताया कि परिसर में दो सबमर्सिबल पंप लगे हैं जो चल रहे है। खराब आरओ मशीन को जल्द सही कराया जाएगा। इंडिया मार्का हैंडपंप भी रिबोर कराया जाएगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment