उन्नाव,संवादपत्र । माखी थानाक्षेत्र के कोटरा में पुरानी खुन्नस को लेकर दो युवक में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान फायरिंग की गई। पुलिस ने दो घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से एक को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माखी के कोटरा गांव निवासी भूरे पुत्र सुखवीर यादव का गांव के ही बादल पुत्र संजय सिंह से पुरानी खुन्नस में विवाद हो गया। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई।
भूरे पक्ष के शीलू पुत्र राजेंद्र के तमंचे से फायर करते समय उसके हाथ में चोट लग गई। वहीं छर्रे विपक्षी गुट के पप्पू पुत्र माधव के लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मियागंज पहुंचाया । जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। फायरिंग की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक विवाद किसी युवती को लेकर है।