Unnao: ऑपरेशन के बाद जच्चा व दो बच्चों की मौत से मची सनसनी; परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उन्नाव, संवाद पत्र। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने ऑपरेशन के बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद एक बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ। वहीं आपरेशन के दौरान महिला की बच्चेदानी फटने से शुरू हुए रक्तस्राव से उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने महिला व दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। जहां दोनों की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

बता दें कि आसीवन थानाक्षेत्र के कुरसठ ग्रामीण क्षेत्र निवासी पुष्पा (30) पत्नी मिथलेश गर्भवती थी। सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति उसे लेकर सफीपुर कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचा। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन की आवश्यकता बता महिला का प्रसव कराया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक नवजात मृत अवस्था में था। 

इस दौरान महिला की बच्चेदानी फट गई, जिस कारण महिला की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते देख अस्पताल संचालक ने महिला व उसके दूसरे बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन दोनों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए और उन्हें वहां भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार देरशाम दोनों की मौत हो गई। 

परिजनों के अनुसार सीएचसी के एक डॉक्टर ने निजी अस्पताल में आकर ऑपरेशन किया था। इसमें लापरवाही बरती गई, जिस कारण महिला व दोनों बच्चों की मौत हुई है। एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment