Sitapur: निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास पलटा इथेनॉल टैंकर, की जाती रही आग न जलाने की अपील

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र सीतापुर के सिधौली में एक इथेनॉल टैंकर देर रात अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे एक तरफ के यातायात को रोक दिया गया। इस दौरान लोगों से आग न जलाने की अपील की जाती रही।

सीतापुर जिले के सिधौली कस्बे में बिसवां चौराहे के पास इथेनॉल से भरा टैंकर देर रात हाईवे पर पलट गया। टैंकर के पलटने से प्रशासन ने तुरंत  एक साइड के वाहनों को रोक दिया। फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात किए गए।

इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस बीच टैंकर में आग लगने के खतरों से जनता को आगाह करने हेतु हाईवे अथॉरिटी के वाहन माइक पर लोगों से आग न जलाने की अपील करते रहे।

सुबह 5 बजे पहुंची क्रेन ने टैंकर को बड़ी मशक्कत के बाद सीधा किया। इस दौरान टैंकर पर लगातार पानी की बौछार डालकर उसकी ज्वलंतता को शांत करते रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment