SC/ST Reservation : जिले में नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुले रहे प्रतिष्ठान

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बहराइच, संवादपत्र । जिले में बुधवार को भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। पूर्व की तरह ही दुकानें खुली रहीं। लोगों का आवागमन रहा। हालांकि आरक्षण के समर्थकों ने शहर में जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया।

आरक्षण बचाने को लेकर 21 जून को भारत बंद का आह्वान कुछ संगठनों ने किया था। इसको लेकर जिले में भी तैयारी की गई थी। बसपा, भीम पार्टी, आजाद सेना और सपा के लोग भारत बंद को लेकर बुधवार को शहर के कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। कलेक्ट्रेट से सभी ने शहर में मार्च निकालना शुरू कर दिया। मार्च पीपल तिराहा, घंटाघर, छावनी, डिगिहा, अस्पताल चौराहा होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचकर समाप्त हुई।

यहां पर सभी ने नारेबाजी किया। सरकार से आरक्षण में छेड़छाड़ न करने की मांग की। संविधान बचाओ, राष्ट्र बचाओ समेत कई स्लोगन लिखे तख्तियां लोग हाथ में लिए थे। इसके बाद भारत बंद कार्यक्रम को बसपा जिलाध्यक्ष, सपा के पूर्व विधायक रमेश गौतम समेत अन्य ने संबोधित किया। भारत बंद रैली में काफी संख्या में जिले भर से आए लोगों की भीड़ रही।
जगह जगह रही पुलिस की सुरक्षा भारत बंद कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुस्ताक रही एलआईयू और आईबी इंस्पेक्टर भी नजर बनाए रखे रहे। इतना ही नहीं कलेक्ट्रेट के सामने शादी वर्दी में पुलिस विभाग के कई लोग शामिल रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment