मुरादाबाद। 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में बताया कि सावन की शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ियों की अधिक संख्या के चलते जगह जगह जाम की स्थिति होती है, जिससे दुर्घटना और शांति भंग होने की आशंका रहती है।
इसको देखते हुए जिले के बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के अधीन यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा से संबंधित सभी स्कूल, कालेजों और संस्थानों में 2 अगस्त शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यदि किसी संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग की ओर से कोई परीक्षा निर्धारित है तो वह अवकाश के दिन भी पूर्व की तरह कराई जाएगी।