Route Diversion In Kanpur:- बुढ़वा मंगल कल…आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र । पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। यह सोमवार शाम 4 बजे से मंगलवार रात्रि 2 बजे तक लागू रहेगा।  

इस तरह रहेगा यातायात का रूट

– सचेंडी थाना भौंती बाईपास चौराहा होकर पनकी मंदिर आने वाले श्रद्धालु पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से बायें मंदिर तक पहुंचेंगे। 
– हमीरपुर, फतेहपुर और उन्नाव से आने वाले जो श्रद्धालु घंटाघर, रामादेवी, नौबस्ता, विजय नगर होते आएंगे, भाटिया तिराहे से दाएं मुड़कर स्टेशन रोड होते मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे। 

– कन्नौज, कानपुर देहात और फर्रुखाबाद से कल्याणपुर होकर आने वाले आवास विकास नहर पनकी होते हुए मंदिर की ओर जा सकेंगे।
– कानपुर देहात, शिवली और रसूलाबाद से आने वाले वाहन जवाहरपुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते मंदिर जाएंगे।

पनकी क्षेत्र के आसपास डायवर्जन

– कल्याणपुर से आने वाले वाहन आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार पनकी मंदिर नहीं जा सकेंगे। वह आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या एमआईजी तिराहा होकर जाएंगे।

– पनकी रोड चौकी से भारी व मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए जाएंगे। 
– भाटिया तिराहा से भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर नहीं जाकर अर्मापुर नहर होते जाएंगे।
– कालपी रोड से कोई भी भारी व मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते मंदिर की ओर नहीं जाएगा। 
– नारायणा कॉलेज चौराहे से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जाएगा। 
– पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से भारी व मध्यम वाहन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
– भौंती बाईपास चौराहे से विजय नगर तथा विजय नगर चौराहे से भौंती बाईपास की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन बाईपास से एलएमएल चौराहा होते दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग करेंगे। 

यहां बनाए गए पार्किंग स्थल

– मंदिर का पश्चिम द्वार (वीवीआईपी व आवश्यक सेवा के लिए)
– कछुआ तालाब रोड (पुलिस व प्रशासन की पार्किंग)
– शताब्दी नगर रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर
– सब्जी मंडी रोड पर, रामलीला मैदान, पनकी थाना मार्ग सड़क के दोनों ओर
– कमल मेमोरियल स्कूल गली, स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रासिंग मार्ग
– गेट नंबर 4 के सामने तथा एटीएम चौराहा

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment