Rampur News : एक पक्षीय कार्रवाई से क्षुब्ध महिला ने एसपी कार्यालय के बाहर खाया जहर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में मेरठ के लिए किया रेफर, बालिका के नामकरण में डीजे पर डांस को लेकर हुआ था विवाद

स्वार, संवादपत्र । पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई से क्षुब्ध महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इससे पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर निवासी ओमप्रकाश के घर में 21 जुलाई की रात बालिका के नामकरण पर डीजे बज रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर बंटी और बाबू आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में धारदार हथियार व लाठी डंडे चलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर पल्ला झाड़ लिया था।

सोमवार को दोनों पक्षों में फिर से धारदार हथियार व लाठी डंडे चले थे। इसमें विमलेश, पप्पू, राजकली व शीला घायल हो गई थीं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने बाबू का शांति भंग में चालान कर दिया था। जबकि दूसरे पक्ष पर पुलिस मेहरबान दिखाई दी थी। 

पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों का चालान न करने से क्षुब्ध बाबू आदि ने बुधवार को दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों पक्षों में चौथी बार धारदार हथियार चलने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल राजेश की ओर से एक ही परिवार के बाबू, देवीदास, बंटी, कमल, गुलजारी, शंकर व झाझन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाबू को जेल भेज दिया था।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर निवासी ओमप्रकाश के घर में 21 जुलाई की रात बालिका के नामकरण पर डीजे बज रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर बंटी और बाबू आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में धारदार हथियार व लाठी डंडे चलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर पल्ला झाड़ लिया था।सोमवार को दोनों पक्षों में फिर से धारदार हथियार व लाठी डंडे चले थे। इसमें विमलेश, पप्पू, राजकली व शीला घायल हो गई थीं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने बाबू का शांति भंग में चालान कर दिया था। जबकि दूसरे पक्ष पर पुलिस मेहरबान दिखाई दी थी। 

पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों का चालान न करने से क्षुब्ध बाबू आदि ने बुधवार को दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों पक्षों में चौथी बार धारदार हथियार चलने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल राजेश की ओर से एक ही परिवार के बाबू, देवीदास, बंटी, कमल, गुलजारी, शंकर व झाझन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाबू को जेल भेज दिया था।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment