देवरिया/ लखनऊ, संवादपत्र । वाराणसी मंडल के देवरिया स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक किए जाने के कारण बाघ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को रोककर चलाया जायेगा। ट्रेन नम्बर-13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 1, 3, 8, 10 और 15 अगस्त, को 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। उसी क्रम में 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 1, 3, 8, 10 और 15 अगस्त को 45 मिनट और 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 3, 10 और 15 अगस्त को 90 मिनट के नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग से
मेहसाणा-पालनपुर रेल खंड पर डेरोवां-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जायेगा। जिनमें पोरबन्दर से 26 जुलाई को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
इसी क्रम में साबरमती बीजी से 27 जुलाई को चलने वाली 19409 साबरमती बीजी-गोरखपुर एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते, साबरमती बीजी से 29 जुलाई, को चलने वाली 19401 साबरमती बीजी-लखनऊ एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते और साबरमती बीजी से 27 जुलाई को चलने वाली 15270 साबरमती बीजी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।