Rail news: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, देवरिया में ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित-बदला गया Route 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

देवरिया/ लखनऊ, संवादपत्र । वाराणसी मंडल के देवरिया स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक किए जाने के कारण बाघ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को रोककर चलाया जायेगा। ट्रेन नम्बर-13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 1, 3, 8, 10 और 15 अगस्त, को 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। उसी क्रम में 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 1, 3, 8, 10 और 15 अगस्त को 45 मिनट और 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 3, 10 और 15 अगस्त को 90 मिनट के नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग से
मेहसाणा-पालनपुर रेल खंड पर डेरोवां-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जायेगा। जिनमें पोरबन्दर से 26 जुलाई को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

इसी क्रम में साबरमती बीजी से 27 जुलाई को चलने वाली 19409 साबरमती बीजी-गोरखपुर एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते, साबरमती बीजी से 29 जुलाई, को चलने वाली 19401 साबरमती बीजी-लखनऊ एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते और साबरमती बीजी से 27 जुलाई को चलने वाली 15270 साबरमती बीजी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मेहसाणा-पाटन-भिलडी-पालनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment