Pramod Bhagat Banned : पेरिस पैरालंपिक से पहले भारत को झटका, बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत पर लगा बैन…जानिए वजह

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है। इससे  पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के चलते 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध एक सितंबर, 2025 तक लागू रहेगा। विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  भगत ने टोक्यो पैरालंपिक (2020) में पुरुष एकल एसएल3 क्लास के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘बैडमिंटन विश्व महासंघ इसकी पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो 2020 पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए निलंबित किया गया है और वह पेरिस पैरालम्पिक नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि प्रमोद भगत ने बीते 12 महीनों में तीन मौके पर अपना ठिकना नहीं बताया था। ऐसे में उनपर बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक नियम ‘व्हेयरअबाउट’ (ठिकाने का पता) के उल्लंघन का आरोप है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment