लखनऊ, संवाद पत्र। पीजीआई में एनआईआरएफ रैंकिंग में एक रैंक का सुधार हुआ है। संस्थान ने देश भर में मेडिकल श्रेणी में 6 वीं रैंक हासिल की है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया संस्थान का स्कोर 69.62 से बढ़कर 70.07 हुआ है। इस बार 0.45 की बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होंने बताया कि रोगियों के उपचार एवं शोध का दायरा बढ़ा है। संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम अच्छे आए हैं। वित्तीय संसाधनों और उनके उपयोग (एफआरयू) का दायरा 28.37 से 29.58 हुआ है। रिसर्च पब्लिकेशन 23.45 अंक से 24.28 व बौद्धिक संपदा अधिकार में एक से बढ़ 1.50 हुआ है।
सुपर स्पेशियलिटी छात्रों के स्नातक (जीएसएस) में 12.18 से 12.25, क्षेत्रीय विविधता (आरडी) में 12.36 से 15.47 अंक और महिला विविधता (डब्ल्यूडी) में 24.74 से 24.80 अंक का इजाफा हुआ है।