नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक की शुरूआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को होना है।भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक नामित किया है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘भारतीय ओलंपिक संघ को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
मध्यप्रदेश सरकार ने हॉकी खिलाड़ी प्रसाद को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की
मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। प्रसाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम के सदस्य हैं। भारत ने बृहस्पतिवार को 52 साल में पहली बार स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में अपना लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के निवासी प्रसाद को बधाई दी। प्रसाद से टेलीफोन पर बातचीत में यादव ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा प्रदर्शन था। पूरा देश आप सभी से खुश है। इस सफलता के लिए आपको और पूरी टीम को बधाई। मध्यप्रदेश सरकार इनाम के तौर पर आपके खाते में एक करोड़ रुपये की राशि हस्तान्तरित करेगी।’’