लखनऊ। पाकिस्तान में हो रहे शिया नरसंहार के विरोध में राजधानी लखनऊ के इमामबाड़े स्थित आसिफी मस्जिद में जोरदार प्रदर्शन हुआ। शुक्रवार को आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद सैकड़ों शिया मुस्लिमों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पाकिस्तान के झंडों को पैरों तले रौंदकर विरोध जताया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
बता दें कि मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिन्द की ओर से पाकिस्तान में हो रहे शिया नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ में शिया मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों शिया मुस्लिम इकट्ठा हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौलाना कल्बे जवाद ने हिंदुस्तान हुकूमत से मांग की है कि पाकिस्तान का बॉयकॉट किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी आवाज को नहीं सुना गया तो देश की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं