NEET UG 2024: प्रथम चरण की काउंसिलिंग 20 अगस्त से

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । नीट यूजी 2024 की प्रथम चरण की काउंसिलिंग 20 अगस्त से शुरू होगी, 31 अगस्त को सीट आवंटित होने के बाद 05 सितंबर तक दाखिलों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। काउंसिलिंग की समय सारणी शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने जारी कर दिया है।

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक(डीजीएमई) किंजल सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और डेंटल कॉलेजों में बीडीएस प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पहली काउंसिलिंग में 20 से 24 अगस्त तक होगी। इसके लिए दो हजार रूपए शुल्क के साथ पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के साथ ही प्रपत्रों की जांच कार्य पूर्ण किया जाएगा। 24 अगस्त को ही मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग में प्रतिभाग का मौका मिलेगा, 24 से 29 अगस्त तक अभ्यार्थियों से कॉलेज की प्राथमिकताएं ली जाएंगी। अगले दिन 30 अगस्त को सीट आवंटित करते हुए सूची घोषित कर दी जाएगी। इसके बाद आवंटन पत्र डाउनलोड कर संबन्धित कॉलेज में दाखिला लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग में राज्य सरकार में लागू आरक्षण के नियमो का पालन किया जाएगा। सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 30 हजार और निजी मेडिकल कॉलेजों की सीट के लिए दो लाख रूपए बतौर धरोहर राशि जमा करनी होगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment