
लखनऊ, संवादपत्र कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में एनसीसी ग्रुप और विश्वविद्यालय के सहयोग से बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘एक कैडेट एक पेड़ पहल’ था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय थे। लखनऊ एनसीसी ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा के नेतृत्व और 64 यूपी बटालियन एनसीसी एलयू के कुशल समन्वयन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, चीफ प्रॉक्टर, डीन एकेडामिक, कार्य अधीक्षक, द्वितीय परिसर के निदेशक और अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 64 यू पी बटालियन, 63 यूपी बीएन, 3 यूपी नेवेल, 5 यूपी एयर और 20 गर्ल्स बीएन के लगभग 250 कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया।
इस बृहद पौधरोपण में विभिन्न एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारीयों, जेसीओ, एनसीओ उपस्थित रहे। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के सभी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेट कमांडर (प्रो.) डीके सिंह, मेजर (डॉ.) किरन लता डंगवाल, डॉ. रजनीश कुमार यादव, ग्राउंड एंड गार्डेन के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधरोपण कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजली दी और स्वस्थ पर्यावरण की तरफ एक नई पहल की शुभकामनायें दी।