लखनऊ, संवादपत्र : राजधानी के स्कूलों की छुट्टी के समय जाम की स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल की अध्यक्षता ने स्कूल प्रबंधकों की बैठक हुई। डीसीपी ने 10 प्रमुख स्कूलों के प्रबंधकों और ट्रैफिक व्यवस्थापकों के साथ यातायात व्यवस्था के अलावा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें सभी को जाम से निपटने में सहयोग की अपील की।
इन बिंदुओं पर दिये निर्देश
-विद्यार्थियों के अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करें।
-अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग के लिए नजदीकी स्थान चिन्हित करें।
-स्कूलों की छुट्टी का अंतराल कम से कम 30 मिनट करें।
-सीसीटीवी के जरिए ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करें और वीडियो फुटेज सुरक्षित रखें।
-जाम की स्थिति पर यातायात निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर हल निकालें।
बैठक में यह स्कूल हुए शामिल
हजरतगंज, गोमतीनगर समेत लखनऊ के 10 स्कूलों के प्रबंधकों को बुलाया गया। इनमें ला-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल स्टेशन रोड, सिटी मांटेसरी स्कूल विशालखंड, गोमतीनगर, सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार, लोरेटो कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज गौतमपल्ली, सेंट एग्निस लारेटो डे स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोमतीनगर, क्राइस्ट चर्च कालेज हजरतगंज, कैथेड्रल सीनियर सेकेंड्री स्कूल हजरतगंज और सेंट फ्रांसिस कालेज हजरतगंज के प्रबंधकों ने बैठक में हिस्सा लिया।