लखनऊ, संवादपत्र । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी लैब में एक युवती बुधवार देर शाम कई घंटे तक बंद रही और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। रात में उसे बाहर निकाला गया है। ढेरों कवायदों के बाद भी व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है, सुरक्षा की बातें महज बात बनकर ही रह गई है।
सूत्रों के मुताबिक डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक की माइक्रोबायोलॉजी लैब में ट्रेनिग करने आई युवती सो गई। बताया जा रहा है कि लैब में युवती के होने की जानकारी सुरक्षा कर्मियों को भी नहीं हुई और शाम को सभी लोग लैब बंद करके चले गए। देर शाम जब युवती की आंख खुली तब उसने फोन कर लैब में बंद होने की सूचना अपने परिजनों को दी इसके बाद उसे बाहर निकल गया।
गुरुवार को हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर ज्योत्सना ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली है। हालांकि संस्थान प्रशासन की तरफ से इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी होने से इनकार किया गया है।