लखनऊ, संवाद पत्र।: लखनऊ हॉकी लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में एनआर लखनऊ और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीत कर पूरे अंक बटोरे। गोमती नगर स्थित मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में एनआर लखनऊ ने 60 इंजीनियर्स आर्मी को 4-1 से शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज को एक तरफा मुकाबले में 12-1 से हराया।
आज खेले गए पहले मुकाबले में एनआर लखनऊ और इंजीनियर्स आर्मी में जोरदार भिड़ंत हुई। पहला गोल एनआर की ओर से 8 वें मिनट में रवि भारती ने किया तो पांच मिनट बाद ही 13वें मिनट में आर्मी के नेश कुमार ने गोल किया और हिसाब 1-1 से बराबर किया। दूसरे क्वार्टर में 20 वें मिनट में एनआर को पेनाल्टी स्ट्रोक का मौका मिला, जिसके रंजीत ने आसानी से गोल में बदला और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। तीसरे और क्वार्टर में भी एनआर के खिलाड़ी छाये। एनआर की ओर से 32वें मिनट में मनीष पाण्डेय और 50वें मिनट में गौरव भारद्वाज ने गोल कर टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में विजय राजभर और रियान के खेल की बदौलत स्पोर्ट्स कॉलेज ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज को एकतरफा मुकाबले में 12-1 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से 38 नंबर की टीशर्ट पहन कर खेल रहे विजय राजभर ने लगातार तीन गोल कर जहां हैट्रिक पूरी की वहीं मैच में उन्होंने कुल चार गोल दागे। रियान भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी हैट्रिक पूरी की और मैच में कुल छह गोल किये। समीर और राहुल राजभर ने एक-एक गोल किया। शनिवार को केडी सिंह बाबू सोसाइटी के सामने स्पोर्ट्स कॉलेज की चुनौती होगी वहीं एनआर लखनऊ का मुकाबला केडीसिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज से होगा।