Lucknow Airport: तीन किलो सोना और विदेश मुद्रा के साथ यात्री समेत चार गिरफ्तार, 3.96 करोड़ रुपए का सामान जब्त

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

डीआरआई की टीम ने अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार रात को कार्रवाई की। एयरलाइंस कंपनी में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी के कर्मचारी इसमें शामिल थे। सोना, अमेरिकी डॉलर और थाई मु्द्रा की कीमत कुल 3.96 करोड़ रुपए है।

लखनऊ/सरोजनीनगर, संवाद पत्र: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन किलो सोना और अमेरिकी डॉलर व थाई मु्द्रा बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.96 करोड़ रुपये हैं। इस मामले में डीआरआई की टीम ने तीन अन्य को भी दबोचा है। इसमें एयरलाइंस कंपनी में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी का कर्मचारी शामिल है।

डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम तस्करी करने वालों की मदद करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरआई की टभ्म ने एयरपोर्ट पर छापा मारा। गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे बैंकॉक से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची एयर एशिया की उड़ान से उतरे यात्रियों की जांच शुरू की गई। इसमें बैंकॉक से आए गोरखपुर निवासी अविनाश सिंह की तलाशी टीम ने ली तो उनके पास से 2.10 लाख अमेरिकी डॉलर और थाईलैंड की मुद्रा बरामद हुई। वहीं एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी में तैनात ग्राउंड स्टाफ तनवीर मुस्तफा के पास से 3 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया।

एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस कंपनी में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम को भी टीम ने गिरफ्तार किया। अविनाश सिंह के पास से बरामद विदेशी मुद्रा में 6440 थाईलैंड की है। टीम के मुताबिक बरामद सोना व विदेशी मुद्रा मिलाकर भारतीय मुद्रा में 3.96 करोड़ रुपये है। डीआरआई अधिकारियों ने बरामद सोना और विदेशी मुद्रा जब्त करने के साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मुख्यालय ले गए। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment