भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम
कानपुर, संवाद पत्र । ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों भारत-बांग्लादेश के लिए अहम है। बांग्लादेश की टीम इसलिए जी जान लगाएगी क्योंकि ग्रीनपार्क में वह पहली बार टेस्ट मैच खेलने आई है। इधर टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इन सबके बीच गुरुवार को मौसम ने भी अपना मिजाज बता दिया है।
बारिश से दोनों टीमों का अभ्यास कुछ देर के लिए बाधित रहा। शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। ग्रीनपार्क की पिच बल्लेबाजी व स्पिनर के लिए ठीक है, इसलिए दोनों टीमें स्पिनर उतार सकती हैं। टीम के एकादश का फैसला शुक्रवार को मैच से पहले होगा। मैच का टॉस सुबह 9 बजे और खेल 9.30 बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रीनपार्क में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप का इरादा बनाकर चल रही है। इसलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली फार्म में लौटने की पूरी कोशिश में हैं। टीम मैनेजमेंट ने ग्रीनपार्क में तैयार दो पिचों में बैटिंग विकेट को फाइनल किया है। वहीं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रिषभ पंत का पहले टेस्ट में प्रदर्शन शानदार था, जो यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे। स्पिनर भी अहम भूमिका में हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से मेहमान टीम को परेशान कर सकते हैं।
मेहमान टीम को करनी होगी पूरी कोशिश
दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम बांग्लादेश के शीर्ष बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी। ग्रीनपार्क में उनका फार्म ही जीत या हार का फैसला करेगी। टीम के कोच हसरंगा ने भी माना कि उनके शीर्ष बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन न मिलने से वह निराश हैं। कप्तान नजीमुल हसन, शदमान इस्लाम, जाकिर हसन, नोमिनुल हसन, मुस्तिफुकर रहीम, शाकिब अल हसन सभी ने ग्रीनपार्क में अभ्यास में कड़ा परिश्रम किया है। गेंदबाजी में बांग्लादेश टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने की बात पहले ही बता चुकी है।
दोनों टीमों के लिए अंतिम एकादश चुनना कठिन
गुरुवार का मौसम देखकर आशंका है कि बारिश उलटफेर कर सकती है। नमी के कारण मैदान व पिच के मिजाज में बदलाव आ सकता है। इसलिए दोनों टीमों को अंतिम एकादश का चुनाव करना कठिन होगा। इस हालत में टॉस की भूमिका भी काफी अहम है। ग्रीनपार्क में दो विकेट तैयार की गई थीं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट को फाइनल किया। इससे रनों की बारिश की संभावना थी पर बारिश ने संशय की स्थिति पैदा कर दी है।