Kolkata Doctor Case: आईएमए ने की हड़ताल…डॉक्टरों ने ठप किया कामकाज, निजी अस्पताल में देखे गए मरीज

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या की घटना के विरोध में आईएमए के आह्वान पर शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक 24 घंटे तक शहर में डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इस दौरान निजी अस्पतालों में सेवाएं और जांच केंद्र भी बंद रहे, लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी रही।

अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि कोलकाता में ड्यूटी के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना के बाद कॉलेज में जिम्मेदारों ने मामले को खराब ढंग से संभाला। 

सचिव डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि लचर पुलिस जांच के कारण ही कोलकता हाईकोर्ट को मामला सीबीआई को सौंपने के आदेश देने पड़े। 15 अगस्त को अस्पताल में बड़ी भीड़ ने तोड़फोड़ की, इसमें उस क्षेत्र को भी नष्ट किया गया, जहां पीड़िता मिली थी। 

मेडिकल छात्रों पर हमला किया गया। डॉ. किरण पांडेय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर और अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करना अधिकारियों का काम है। आईएमए प्रकरण में कठोर कार्रवाई के साथ डॉक्टरों की सुरक्षा का कानून बनाने की मांग करता है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment