कासगंज, संवादपत्र । मंगलवार को सीजेएम परिसर में विवाद हो गया। सीजेएम न्यायालय से बाहर खींच कर अधिवक्ताओ ने जमकर पीटा। जिससे बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं के एक गुट में आक्रोश पनप गया।
देर रात तक सोरों और कासगंज कोतवाली में हंगामा होता रहा। हालांकि मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए पीडित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच सौपी गई है। पीडित का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
बीते दिनों कस्बा सोरों में क्रिकेट खेलते वक्त हुए विवाद को लेकर कोर्ट में तारीख करने आए पीडित वादकारी को दो नामजद सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बेरहमी से धुना। पीडित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मुहल्ला सोरों योग मार्ग के रहने वाले अधिवक्ता हैदर और सुल्तान ने मंगलवार को अपने दस 15 अज्ञात साथी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर न्यायालय परिसर में पीटा।
पहले सीजेएम न्यायालय के बाहर पीटा और पीटते हुए न्यायालय में ले गए। यहां कपड़े फाड दिए। मौके पर मौजूद न्यायालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने उनकी जान बचाई तो दबंग अधिवक्ता धमकी देकर भाग गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने घायल वादकारी का चिकित्सीय परीक्षण कराया और मामले में दो नामजद सहित दस अज्ञात अधिवक्ताओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देर रात तक हुआ हंगामा, तूल पकडता दिखा मामला
मामला हिन्दू वादकारी और मुस्लिम अधिवक्ता से जुडा हुआ था। ऐसे में सोरों एवं कासगंज कोतवाली में अधिवक्ता एवं पीडित के पक्षकार जमा हो गए। यहां कोतवाली में हंगामा होता रहा। पहले एएसपी राजेश भारतीय सोरों कोतवाली पहुंचे। उसके बाद उन्होंने कासगंज कोतवाली पहुंच कर पूरा मामला जाना। एफआईआर कासगंज कोतवाली में दर्ज हुई है। हिन्दू मुस्लिम समाज को जोडते हुए मामला तूल पकडता दिखाई दिया, हालांकि अधिकारियों ने देर रात मामला शांत कर लिया।
पीडित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पीडित का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और दो नामजद व अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।