Kanpur Weather Today: कानपुर और बुंदेलखंड में 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार…तापमान में आएगी गिरावट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे में कानपुर नगर, देहात व आसपास के अलावा बुंदेलखंड के जिलों में भारी और अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। इस दौरान बिजली गिरने का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। 

इस बार मानसून आने पर रुक-रुककर हुई वर्षा ने लोगों तो राहत तो दी है लेकिन धूप निकलने पर उमस बेहाल कर रही है। बाहर निकलने पर लोग पसीने से लथपथ नजर आ रहे है। 

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल के मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में अच्छी बारिश होने पर तापमान में गिरावट आने की संभावना है। रविवार को दिन का तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस रहा। 

इन जनपदों में अधिक बारिश की संभावना

लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बहराइच, बरेली, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में बुधवार को भारी वर्षा का अलर्ट है। 

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर और आसपास जनपदों में अत्यधिक वर्षा की संभावना है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment