कानपुर, संवादपत्र । सोमवार को प्रदेश में कानपुर दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। बस्ती 39 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। कानपुर का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश की आस लगाए शहर के साथ सोमवार को बादलों ने फिर बेवफाई की। देर रात थोड़ी देर की बारिश ने वातावरण में उमस और बढ़ा दी। मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में बादल छाए रहने और बूंदाबादी होने की संभावना जताई।
सावन के सोमवार पर भारी उमस के कारण शिव मंदिरों में उमड़ी लोगों की भीड़ पसीने से सराबोर रही। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अगले पांच दिनों तक हल्के बादल छाए रहने के साथ 2 अगस्त तक मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।