कानपुर संवादपत्र । बिधनू थानाक्षेत्र के गुरुकापुरवा में शुक्रवार सुबह गांव के बाहर जामुन के पेड़ से बुजुर्ग हलवाई का फंदे पर शव लटका मिला। बुजुर्ग गुरुवार रात गृह कलह से ऊबकर साइकिल लेकर निकले थे। शव फंदे पर लटका देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुकापुरवा निवासी 60 वर्षीय गोरेलाल सविता हलवाई का काम करते थे। परिवार में पत्नी मुन्नी देवी व तीन लड़के हैं। एक ही मकान में तीनों लड़कों के परिवार भी रहते हैं। जिसकी वजह से आये दिन परिवार में कलह बनी रहती थी। गुरुवार रात भी सास और बहुओं के बीच विवाद हो गया।
जिस पर गोरेलाल ने पत्नी और बेटे-बहुओं को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी उनकी किसी ने नहीं सुनी। जिसपर वह साइकिल लेकर घर निकल गए। पूरी रात वह घर नहीं लौटे तो पत्नी उनकी गांव में तलाश कर रही थी। तभी गांव के बाहर जामुन के पेड़ से अंगौछे के फंदे पर उनका शव लटका होने की ग्रामीणों ने जानकारी दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गृह कलह से ऊबकर बुजुर्ग के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।