Kanpur News: सीएसजेएमयू में पूरक परीक्षा होगी अगले माह, मिलेगी ओएमआर शीट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत सत्र 2023-24 के छात्रों की पूरक परीक्षाएं अगस्त माह में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा समिति की बैठक में इस निर्णय के साथ यह भी तय किया गया कि छात्र अपनी ओएमआर शीट ईमेल पर मंगवा सकेंगे।

कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत सत्र 2023-24 के छात्रों की स्नातक पंचम व षष्टम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की पूरक परीक्षा अगस्त महीने में कराई जाएगी। 

बैठक में सत्र 2023-24 के स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत छात्र अपनी ओएमआर शीट अपनी मेल आईडी पर मंगवा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment