कानपुर, संवादपत्र । पनकी पॉवर प्लांट में अक्टूबर तक 660 मेगावाट भार लाकर बिजली उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञों ने कार्य की गति तेज कर दी है। मुख्य महाप्रबंधक गणेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लांट में ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जा रहा है।
वर्ष 2025 में बिजली संकट की वजह से गर्मी व उमस से लोगों को परेशान न होना पड़े, इसकी तैयारी शासन द्वारा की जा रही है। शासन के निर्देश पर 660 मेगावाट पनकी पॉवर प्लांट जल्द शुरू किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बढ़ती हुई बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पनकी पॉवर प्लांट का निर्माण जल्द से पूरा करने और सभी ट्रायल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य महाप्रबंधक गणेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल को भी तैयार रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई है। प्रथम चरण में यहां पर लाइटअप का प्रोसेस सफल हो चुका है।
चिमनियों से धुआं बाहर निकालने के लिए और बॉयलर में दबाव की तीव्रता को विशेषज्ञों द्वारा परखा गया है। इसके साथ ही कंप्रेशर व एयरफ्री हीटर का संचालन कर उनकी कार्य की स्थिति देखी गई है। वर्ष 2025 में बिजली से संबंधित दिक्कत गर्मी में नहीं रहेगी।