लाइट डीजल ऑयल से पनकी पॉवर प्लांट में बनेगी बिजली
कानपुर, संवादपत्र । पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट पॉवर प्लांट में सितंबर माह तक भार लाकर बिजली उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञों ने कार्य तेज कर दिया है। यहां पर ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल को भी विशेषज्ञों ने तैयार रूपरेखा अवगत करा दी है। इस सप्ताह से यहां पर उत्पादन का कार्य शुरू हो सकता है।
इस सप्ताह से यहां पर बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जाएगा। प्लांट में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों ने शुरू कर दी है। इस संबंध में पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल से भी अनुमति मिल गई है।
इस सप्ताह से यहां पर बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जाएगा। प्लांट में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों ने शुरू कर दी है। इस संबंध में पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल से भी अनुमति मिल गई है।