कानपुर के डिग्री कॉलेजों में भी लगाए जाएंगे रोजगार मेले
कानपुर, संवादपत्र । शहर के डिग्री कॉलेजों में भी अब रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इन मेलों की शुरुआत अगस्त महीने से होगी। इन रोजगार मेलों में कॉलेज के आस-पास के युवा भी प्रतिभाग कर सकेंगे। रोजगार मेलों में महिला डिग्री कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सेवायोजन विभाग में महीने में चार रोजगार मेले लगते हैं। अब इन मेलों का विस्तार करते हुए इन्हें डिग्री कॉलेजों में लगाए जाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए संस्थान की ओर से डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बातचीत भी हुई थी। कॉलेजों की लिखित अनुमति का इंतजार है। उम्मीद है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से कॉलेजों में रोजगार मेले लगने शुरू हो जाएंगे।
सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेजों की अनुमति मिलते ही मेले लगाए जाएंगे। कॉलेजों के युवा अपने कॉलेजों में ही मेलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। मेले के दिन इन सभी आवेदनों को रोजगार पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। इस तरह से युवाओं के आवेदनों के साथ ही उनका पोर्टल पर पंजीयन भी आसानी से हो सकेगा।