कानपुर, संवादपत्र । बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग सदस्य के निरीक्षण के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में कामों में तेजी आई है। स्टेडियम में लगे जर्जर कैमरा स्टैंड बदले जाने लगे हैं और मैदान की घास कटाई में तेजी आई है। मैदान में बालू डस्ट व दवा का छिड़काव भी किया जाना चालू है।
भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 27 सितंबर से है। मैच के प्रसारण समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य प्रशांत बिष्ट स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने स्टेडियम और मैदान का निरीक्षण करने के बाद कई कैमरा स्टैंड जर्जर बताकर ग्रीनपार्क के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से बदलने को कहा था।
मीडिया सेंटर में बनाए गए अतिरिक्त स्टैंड हटाने को कहा था। रविवार को प्रशांत बिष्ट के निर्देश पर कैमरा स्टैंड पर काम चालू हो गया है। वहीं मैदान में ग्रास कटिंग मशीन से घाट काटने का काम चालू है। यूपीसीए भवन के बाहर उखड़े प्लास्टर को तोड़कर मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम भी चालू है।