कानपुर, संवादपत्र । शहर में बीते छह माह पहले एक स्कूली वैन हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई थी। मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल दी गई। जिसमें उनको और प्रिंसिपल दीपा निगम को दोषी माना गया था। पुलिस के मुताबिक दोनों की लापरवाही से हादसा हुआ था और दो बच्चे काल के गाल में समा गए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी। अब दोनों कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी।
यह था पूरा मामला
बीते आठ फरवरी 2024 को बिल्हौर थानाक्षेत्र के सरैया दस्तम खां गांव के पास डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चों को घर छोड़ने जा रही ओमिनी वैन ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में दो बच्चों यश त्रिपाठी व निष्ठा की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में वैन ड्राइवर अरौल हलपुरा निवासी हरिओम कटियार, ट्रक चालक मेरठ निवासी सरफराज, लोडर चालक ग्राम उनसान सिकंदरा कानपुर देहात निवासी ऋषि कटियार और डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंअर के प्रबंधक व प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोट दर्ज कराई थी।